Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online: मुख्यमंत्री राजश्री योजना के द्वारा बेटियों को मिलते है 50,000 रुपया, अभी उठाए लाभ

Rate this post

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online: राजस्थान सरकार द्वारा कई योजनाओ को चलाया जा रहा है, इन्ही में से एक मुख्यमंत्री राजश्री योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार जन्म से लेकर 12वीं बालिकाओं की शिक्षा के लिए 50,000 रुपया की आर्थिक मदद करती है। हम आपको इस लेख में मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है, और इसके लिए कैसे आवेदन करें, इसके बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है। जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?

MUKHYAMANTRI RAJSHREE YOJNA - Shala Sugam

Image Credit : google

Mukhyamantri Rajshri Yojana को राजस्थान सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, इस योजना के द्वारा बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए शुरू किया गया है। अगर बेटी का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बेटी की 12वीं की पढ़ाई के दौरान सरकार 50,000 रुपया की आर्थिक सहायता करती है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटी के स्वास्थ्य से लेकर उसकी शिक्षा तक की सुविधा मिलती है।

सरकार पचास हजार रुपये की धनराशि को किस्तों के माध्यम से बैंक खाते में देती है। शुभलक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थी बालिका को पहली और दूसरी किस्त का लाभ मिलता हैं। राजस्थान सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में यह राशि दी जाती हैं। Mukhyamantri Rajshri Yojana से बालिकाओं को शिक्षा में बढ़ावा मिलता हैं। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

6 किस्तो में मिलता है राजश्री का रुपया

Mukhyamantri Rajshri Yojana: सरकार दे रही है सभी बेटियों को ₹50,000 रूपए,  जल्दी भरें फॉर्म

Image Credit : google

इस योजना की पहली किस्त जन्म पर 2500 रुपया के रूप में दी जाती है।
दूसरी किस्त 2000 रुपया के रूप में दी जाती हैं। जो एक वर्ष तक टीके लगवाने पर दिया जाता हैं।
तीसरी क़िस्त के रूप में 4000 रुपया दिए जाते है, जो राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा पर मिलते है।
चौथी किस्त के रूप में 5000 रुपया दिया जाता हैं, जो कक्षा 6 में पहुँचने पर मिलते है।
पांचवी किस्त के रूप में 11,000 रुपये मिलेंगे हैं। यह दसवीं कक्षा में प्रवेश करने पर मिलते हैं।
छठी किस्त के रूप में 25,000 रुपया मिलते है, जो 12वीं कक्षा में प्रवेश होने पर मिलते हैं।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024: पात्रता व लाभ, Rajshri Yojana Online Form

Image Credit : google

अगर आप Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ लेना चाहते है, तो आपको राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
इस योजना के लिए बालिकाएं ही आवेदन कर सकती है, जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो।
इसके लिए आवेदक बालिका के माता पिता का आधार कार्ड होना चाहिए।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए दस्तावेज

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online 2024 | राजश्री योजना के लिए यहां  से करें आवेदन

Image Credit : google

माता- पिता आधार कार्ड
बालिका का आधार कार्ड हो तो
माता- पिता का भामाशाह कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
दो सांतनो से संबंधित व्यक्तिगत घोषणा पत्र
मोबाइल नंबर
ईमेल ID
फोटो
एक बैंक खाता

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online | राजश्री योजना

Image Credit : google

हम आपको Mukhyamantri Rajshri Yojana में आवेदन करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं। जो आप फॉलो करके यह योजना का लाभ ले सकते हैं।

स्टेप 1 – Mukhyamantri Rajshri Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सरकारी अस्पताल में जाना होगा, या फिर आपको जननी सुरक्षा योजना के साथ रजिस्टर अस्पताल में जाना होगा।
स्टेप 2 – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, ग्राम पंचायत या स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी लेनी होगी।

Read also : Namo Saraswati Yojana 2024: इस योजना के तहत बालिकाओं को ₹25,000 छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, ऐसे करे आवेदन

Read also : भारत में 7 सर्वश्रेष्ठ सरकारी बालिका योजनाएँ

An aspiring student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.Languages: English, Hindi Area of Expertise: Expert IN SEO, Website Making, Content Writing, Academic Writing, Creative Writing, Image Making, Video Making, Youtuber.


Sharing Is Caring...

Leave a Comment