Check the NREGA Job Card List 2024-2025 (State Wise) & Download MGNREGA Job Cards at nrega.nic.in

5/5 - (2 votes)

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act: Nrega Job Card और MGNREGA दोनों ही एक नाम से जाने जाते हैं नरेगा जॉब कार्ड क्या है नरेगा जॉब कार्ड के फायदे क्या है और इस योजना को प्रारंभ किसने किया था और आप नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे कर पाएंगे साथ-साथ इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे । दोस्तों नरेगा कहे या मनरेगा दोनों एक ही है और इसकी शुरुआत 2006 में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा प्रारंभ किया गया था .

इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण नागरिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दोनों का रोजगार मुहैया कराया जाता है, इस योजना के शुरू होने के पक्ष से ही लोगों में अत्यधिक खुशी एवं उमंग जाग उठी क्योंकि वह अब गांव या कस्बे पर रहकर भी काम कर सकेंगे और आसानी से अपना भरण पोषण कर सकेंगे .

NREGA Job Card (Overview)

विषयसूची :-

योजना का नामNrega (MGNREGA) महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
अपडेट2024 25
नरेगा योजना लांच होने की तिथि2 फरवरी 2006
नरेगा बिल पास होने की तिथि23 अगस्त 2005
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

दोस्तों यदि आप narega job card का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा आवेदन के लिए आप अपने प्रधान से मिलकर बात कर सकते हैं बनने के पश्चात आप narega job card list ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे और यदि आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो हमारे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें और भी जानकारियां जाने।

Nrega Mis Report देखने की प्रक्रिया

नरेगा मिस रिपोर्ट देखने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा और आप बहुत ही आसानी से नरेगा मिस रिपोर्ट ऑनलाइन कर बैठे देख सकेंगे देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों के माध्यम से बताया है आप उसे जरूर पढ़ें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही अब आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • होम पेज पर आपको Reports Section पर क्लिक कर लेना है.
  • nrega-mis-reports
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • पेज पर आपको सबसे पहले Captcha Code फिल अप करके वेरीफाइड कर लेना है।
  • इसके राज्य का नाम एवं वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करना होगा।

अब आपको कई सारे अन्य विकल्प देखने को मिलेंगे जिनका लाभ आप ले सकते हैं आप नरेगा मिस रिपोर्ट के अलावा भी अन्य तरह की जानकारियां जान सकते हैं चाहे आप Data Status Check कर रहे हो या जल सखी अभियान का लाभ लेना हो या डिजिटल पेमेंट के बारे में जानना हो ऐसी 36 से भी ज्यादा विकल्प देखने को मिलेंगे।

NREGA job card list क्या है?

जब भी कोई व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड बनावत है और वह बनवाने के पश्चात नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं वह नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और हम उसी को NREGA job Card list कहते हैं यह सभी प्रक्रिया आप आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से देख सकेंगे. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने से यह पता चलता है कि हमारा NREGA job Card बन चुका है और नरेगा जॉब कार्ड को आपकी डाक के पते अनुसार से भेजा जाता है और आपके घर पर ही मिल जाएगा यदि आपके घर पर नहीं मिलेगा तो आपको आपके प्रधान के यहां नरेगा जॉब कार्ड मिल जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Yojana) का मुख्य उद्देश्य एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का मजदूरी रोजगार प्रदान करके ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है, इस प्रकार आकस्मिक श्रम पर उनकी निर्भरता कम करना और उनकी आर्थिक शक्ति में वृद्धि करना है। यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित की जाती है और प्रत्येक राज्य के ग्रामीण विकास विभागों द्वारा इसकी निगरानी की जाती है।

NREGA जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

आपको बता दें की नरेगा योजना केंद्र सरकार की एक योजना है। MGNREGA Job Card List अब ऑनलाइन कर दी गयी है। नरेगा लिस्ट चेक करने के साथ-साथ आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं। मनरेगा जॉब कार्ड सूची (देश भर में सभी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित) योजना की सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर 2009-2010 से लेकर Nrega job card list 2024 तक उपलब्ध है। व आप सरकार द्वारा आगे कराये जाने वाले कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको नीचे Nrega Job Card Suchi 2024 में नाम देखना और कैसे डाउनलोड करना है नीचे आपको पूरी विधि बता रहे हैं। हमारी दी हुई प्रक्रिया से आप घर बैठे ही नरेगा जॉब कार्ड सूची को चेक कर सकते हैं।

NREGA जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करें (2024)

✅ योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
✅ किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
✅ विभाग का नामग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
✅ लाभार्थीग्रामीण व शहर के जॉब कार्ड धारक नागरिक
✅ लिस्ट देखने का मोड़ऑनलाइन मोड़
✅ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in
✅ हमें मैसेज करेंयहां क्लिक करें

नरेगा जॉब कार्ड के लाभ

  • नरेगा जॉब कार्ड योजना से कई गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है। जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके।
  • यदि आपका जॉब कार्ड बना हुआ है तो आप साल के 100 दिन नरेगा के अंतर्गत रोजगार पाने का अधिकार रखते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी लोगो को रखा गया है।
  • भारत में कोई भी बेरोजगार व्यक्ति न हो।
  • नरेगा जॉब कार्ड में हर राज्य के नागरिको को सम्मिलित किया गया है। जो मानदंड को पूरा कर सके।
  • मनरेगा के तहत अब सरकार द्वारा ध्याड़ी में भी वृद्धि कर दी गयी है जहां पहले मजदूरों को 209 रूपये की मजदूरी दी जाती थी अब वहीं प्रतिदिन का 309 रूपये अधिक कर दिए गए हैं।

भुगतान की राशि | Amount of payment

जिन लोगों ने नरेगा के अंतर्गत कार्य किया हो उन्हें भुगतान की राशि सरकार द्वारा नकद नहीं दी जाती है। इसके लिए या तो आपके बैंक में खाता होना चाहिए या फिर आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना चाहिए आपके द्वारा जितने दिन का कार्य किया होता है उसके माध्यम से डीबीटी के तहत आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं।

NREGA जॉब कार्ड लिस्ट (राज्यानुसार) विवरण

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राज्य वार नाम – हमने आपको ऊपर बताया की आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर आप मनरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम या अपने किसी रिश्तेदार का नाम देख सकते हो। हमने नीचे आपको हर राज्य के लिंक दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी सही दर्ज करके आप सूची देख सकते हैं।

क्र.नंराज्यजॉब कार्ड विवरण
1अंडमान और निकोबारविवरण देखें
2अरुणाचल प्रदेशविवरण देखें
3असमविवरण देखें
4बिहारविवरण देखें
5चंडीगढ़विवरण देखें
6छत्तीसगढ़विवरण देखें
7दादरा और नगर हवेलीविवरण देखें
8दमन और दीवविवरण देखें
9गोवाविवरण देखें
10गुजरातविवरण देखें
11हरियाणाविवरण देखें
12हिमाचल प्रदेशविवरण देखें
13जम्मू और कश्मीरविवरण देखें
14झारखंडविवरण देखें
15कर्नाटकविवरण देखें
16केरलविवरण देखें
17लक्षद्वीपविवरण देखें
18मध्य प्रदेशविवरण देखें
19महाराष्ट्रविवरण देखें
20मणिपुरविवरण देखें
21मेघालयविवरण देखें
22मिज़ोरमविवरण देखें
23नागालैंडविवरण देखें
24ओडिशाविवरण देखें
25पुदुच्चेरीविवरण देखें
26पंजाबविवरण देखें
27राजस्थानविवरण देखें
28सिक्किमविवरण देखें
29तमिलनाडुविवरण देखें
30त्रिपुराविवरण देखें
31उत्तर प्रदेशविवरण देखें
32उत्तराखंडविवरण देखें
33पश्चिम बंगालविवरण देखें

Nrega Ki Website पर क्या-क्या जानकारी चेक कर सकते हैं ?

  1. नरेगा की वेबसाइट पर आप अपनी ग्राम पंचायत का मास्टर रोल चेक कर सकते हैं।
  2. ग्राम पंचायत में नरेगा तहत हुए कार्यों में किस व्यक्ति की कितनी मजदूरी लगी है आप चेक कर सकते हैं।
  3. गांव के किन किन लोगों के जॉब कार्ड बने हैं।
  4. नरेगा की वेबसाइट से ही आप नरेगा तहत कार्य के लिए आवेदन कर सकते है।
  5. इसी वेबसाइट से ही आप लेबर पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  6. nrega.nic.in से ही आप ऑनलाइन नरेगा के अंतर्गत कराये गए सभी कामों का विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Download NREGA Job Card 2024-2025

After you have checked or downloaded the NREGA Job card list, here we bring you the complete procedure to download the NREGA job card 2024-2025 from the official website of MGNREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act).

STEP 1: First click the link for the appropriate state as shown in the table above which would open the MGNREGA gram Panchayat module (reports) page as shown below:-

mgnrega-gram-panchayat-module-reports

STEP 2: You can also directly click this link and select the name of your state or union territory on the page as shown below.

nrega-job-cards-state-wise

STEP 3: Then select the financial year, district, block, Gram Panchayat and then click at the “Proceed” button to open the complete report including the Job Card number and Name as below. This will open the NREGA Gram Panchayat List similar to shown in below image.

MGNREGA Job Card Number Name

STEP 4: Here click at the Job Card number against the name given in the next column which would open the MGNREGA Job Card as shown below:-

MGNREGA Job Card Download Online

STEP 5: This job card can be downloaded online and can be used to get employment opportunities.

Click the direct link of the NREGA Job Card List at the official website https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx to view the complete state-wise list for Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, 2005. People can also check the requested period of employment, the period & work on which employment is offered, and the period & work on which employment is given.

What is the MGNREGA Act, of 2005?

Mahatma Gandhi Employment Guarantee Act (MGNREGA or NREGA) is an Indian labor law and social security measure that aims to guarantee the “right to work” and was passed in September 2005. This scheme aims to enhance livelihood security in rural areas by providing at least 100 days of wage employment in a financial year to each household. For this, adult members must volunteer to do unskilled work.

NREGA was scoped up to cover all the districts of India from 1 April 2008 as the largest and most ambitious social security and public works program in the world. Another aim of MGNREGA is to create durable assets (such as roads, canals, ponds, and wells). Employment is to be provided within 5 km of an applicant’s residence, and minimum wages are to be paid.

नरेगा हेल्पलाइन नंबर | NREGA Toll Free No.

आर्टिकल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सम्बन्धित पूरी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है यदि इसके अलावा उम्मीदवारों को किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप आर्टिकल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सम्बन्धित पूरी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है यदि इसके अलावा उम्मीदवारों को किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप नरेगा जॉब हेल्पलाइन नंबर 1800111555/9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप सम्बन्धित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

नरेगा में ऑनलाइन पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करें ?

जो उम्मीदवार ग्रामीण इलाके में निवास कर रहे हैं और नरेगा में कार्य कर रहे हैं। वे नागरिक अब घर बैठे अपने पेमेंट के बारे में जान सकते हैं उन्होंने जितने भी दिन का कार्य किया होगा उसमें मिली हुयी भुगतान के बारे में जान सकते हैं।

और आप पता लगा सकते हैं की आपको आपकी दिहाड़ी के अनुसार और काम के अनुसार कितने पैसे मिले हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी या किसी भी आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप एक बहुत ही सरल प्रोसेस के अनुसार अपने किये हुए कार्य के अनुसार मिले हुए भुगतान को जा सकते हैं। नरेगा के अंतर्गत पेमेंट चेक करने के बारे में हम आपको बता रहे हैं आप यहां पर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। आपको होम पेज में ओल्ड वर्जन के रूप में एक चित्र दिया होगा उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको पंचायत GP/PS/ZP के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगें फिर से नया पेज आपकी स्क्रीन पर होगा। आपकी स्क्रीन पर नीचे तीन लिंक आएंगे। इसमें आपको ग्राम पंचायत के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको फिर से स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप जनरेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद स्क्रीन पर राज्यों की सूची आजायेगी। आपको अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • राज्य पर क्लिक करने के बाद आपको अपना वित्तीय वर्ष दर्ज करना होगा आपको जिस भी वर्ष के बारे में जानना है इसके बाद आप अपने जिले का चयन, ब्लॉक, पंचायत को सेलेक्ट करना होगा और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।
  • प्रोसीड करने के बाद आपको स्क्रीन पर नए पेज में बहुत से ऑप्शन दिखेंगे। आपको R3 में जाकर Consolidate Report of Payment to Worker के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी नामो की सूची आ जायेगी। जिसमें आप देख सकते है की आपने कितने दिन का काम किया है आपके अकाउंट में कितने पैसे आये हैं सारी जानकारी देख प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप नरेगा पेमेंट चेक कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे फीड करें?

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड में अपना नया अकाउंट नंबर फीड करना चाहते हैं या आपका पहले से कोई अकाउंट ना होने के कारण आप अब अपना अकाउंट नंबर जॉब कार्ड से लिंक करना चाहते हैं या फीड करना चाहते हैं।

तो इसके लिए नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर उम्मीदवारों को विशेष सुविधाएँ दी गयी है जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा कर नरेगा जॉब कार्ड में अकाउंट नंबर फीड कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आप महात्मां गाँधी राष्ट्रीय अधिनियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। आपको इस पेज में पंचायत GP/PS/ZP के लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपको स्क्रीन में डाटा एंट्री के सामने रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपने राज्य पर क्लिक करना होगा।
  • राज्य के लिंक पर क्लिक करते ही आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज करें और आपको सिक्योरिटी कोड दिया होगा उसे दर्ज करें। और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • login के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिए हुए होंगे जिनमें आपको बैंक के अनुसार ऑप्शन पर क्लीक करने होंगे।
  • इसके बाद आपको नए पेज में आवेदन फॉर्म दिया होगा जिसमें आपकी बैंक संबंधित जानकारी जैसे ब्रांच का नाम, आईएफसी कोड, मोबाइल नंबर और अपडेट के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप अपना अकाउंट नंबर आसानी से ऑनलाइन फीड कर सकते हैं।

जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें?

यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं की आपके मनरेगा जॉब कार्ड में कौन सा अकाउंट नंबर है ये अब आप जान सकते हैं। क्योंकि खाता धारक का एक से अधिक अकाउंट होते हैं। आपके कौन से अकाउंट में मनरेगा में किये हुए कार्य के भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जॉब कार्ड आपका किस अकाउंट से लिंक है इसके बारे में जानने के लिए आप सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा आपको होम पेज में सोशल एडिट का लिंक दिखाई देगा। आप इस लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपको स्क्रीन के नए पेज में Download Format for Social Audit के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी। आपको जिस राज्य के नागरिक से संबंधित जानकारी चाहिए उस स्टेट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको जॉब कार्ड धारक से संबंधित जानकारी भरनी होगी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, पंचायत सोशल एडिट कैलेंडर को भरें। और आपको उस तिथि को भरना होगा जिस तिथि में आपने काम किया होगा।
  • इसके बाद आप नए पेज में आएंगे जिसमें आपको फॉर्मेट 3- Payment to worker के लिंक का चयन करें और इस पर क्लिक करें।
  • अब उन सभी लोगों का नाम आ जाएगा जिन्होंने उस तिथि में काम किया होगा। अब आप अपना नाम देखें और आपको उसके सामने अकाउंट नंबर भी दिया होगा उस अकाउंट नंबर पर क्लिक करें और देख सकते हैं की आपका अकाउंट किस बैंक में है।

मनरेगा जॉब कार्ड नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया

अगर आपका जॉब कार्ड नंबर खो गया है या कही खराब हो गया है तो आप बहुत ही आसानी से अपना जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप घर बैठे अपना जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं

इसके लिए ना तो आपको अपना आधार नंबर देना होगा ना ही कोई अन्य नंबर आप सिर्फ अपने नाम से ही मनरेगा जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिससे आप फिर से अपने गुम हुए या खराब हुए जॉब कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा आपको होम पेज में रिपोर्ट्स के सेक्शन पर जाकर जॉब कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आप अपने राज्य का चयन करें। आपको स्क्रीन पर अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना होगा और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।
  4. जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हैं, आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के सभी लोगों की सूची खुल जाएगी जिसमें आपको अपना नाम सर्च करना होगा। आपके नाम के सामने नंबर दिया होगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. आपकी स्क्रीन पर आपके जॉब कार्ड की पूरी जानकारी होगी।
  6. इस प्रकार उम्मीदवार अपना मनरेगा जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

NREGA कार्ड लिस्ट से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

नरेगा जॉब कार्ड NREGA Job Card क्या है?

जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।

नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है?

नरेगा योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगों को रोजगार देना है, जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके और अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सके।

मनरेगा योजना की शुरुआत कब से हुयी?

मनरेगा योजना की शुरुआत 2005 से हुयी।

नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है?

नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। 2005 में इसमें संशोधन किया गया और नरेगा से मनरेगा नाम रख दिया गया।

महात्मा गाँधी रोजगार योजना की शुरुआत किसने की?

महात्मा गाँधी रोजगार योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने शुरू की।

नरेगा योजना की लिस्ट ऑफलाइन मोड़ में देखने के लिए क्या करें?

नरेगा योजना की लिस्ट में आप ऑफलाइन अपना नाम सूची में नहीं देख सकते हालांकि आप ग्राम प्रधान से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

mgnrega yojana की सूची में ऑनलाइन मोड़ में अपना नाम देखने के लिए क्या करें?

महात्मा गाँधी नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर nrega.nic.in जाएँ और ऊपर बताई प्रक्रिया को फॉलो करें।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (NREGA Job Card List) कैसे देखें?

NAREGA Job Card list ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

भुगतान की प्रक्रिया जांचने के लिए क्या आपका बैंक में खाता होना अनिवार्य है?

जी हाँ आपका बैंक में खाता होना अनिवार्य है क्योंकि आपके द्वारा जो भी कार्य किया जायेगा उसका भुगतान आपको आपके खाते में दिया जायेगा।

क्या मैं नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हूँ?

जी हाँ उम्मीदवारों को यदि किसी भी चीज को लेकर समस्या हो रही है तो वे वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्याओं के लिए शिकायत पंजीकरण कर सकते हैं।

आवेदन करने के कितने दिनों के बाद उम्मीदवार को कार्य दिया जायेगा?

आवेदन करने के 15 दिन बाद सरकार उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए उत्तरदायी होगी। यदि सरकार रोजगार देने में विफल है तो आपको इसके लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से जुडी कोई भी समस्या होती है या आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 1800111555 

नरेगा कार्ड के अंतर्गत कौन-कौन से कामों को किया जा सकता है?

नेविगेशन का काम, वृक्षारोपण का काम, सिंचाई का काम, आवास निर्माण कार्य, गोशाला, गांठ का काम आदि कर सकते हैं।

क्या नरेगा गांव के विकास में भूमिका निभाता है?

जी हाँ नरेगा गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसमें सभी विकास के कार्य किये जाते हैं।

पहली बार नरेगा लिस्ट किसके द्वारा और कब पारित की गयी?

वर्ष 1991 में पहली बार नरेगा लिस्ट जारी की गयी। नरेगा लिस्ट सर्वप्रथम नरसिम्हा राव द्वारा प्रस्तुत की गयी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देश के कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के राज्यों की सूची जारी की गयी है?

देश के 29 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेश में नरेगा जॉब कार्ड सूची जारी की गयी है।

जिन उम्मीदवारों के पास भुगतान के साधन नहीं है उन्हें कैसे मजदूरी प्राप्त कराई जाएगी?

कुछ राज्यों में अभी भी कई ऐसे स्थान है जहां अभी डाक सेवा या बैंक से जुडी कोई भी सुविधा नहीं है तो वहां नकद के रूप में राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए पहले केंद्र सरकार द्वारा अनुमति दी जाती है।

मैं अपनी नरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे देख सकता हूं?

नरेगा जॉब कार्ड सूची देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, इसके बाद मुख्य पेज पर जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें तथा उसके बाद अपना राज्य चुने। अब आपको मांगी गयी सभी जानकारी देनी है, जिसके पश्चात आप जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए कौन पात्र है?

वो सभी परिवार नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्र हैं जो BPL कार्ड धारक हैं या जिन परिवार का मुखिया सरकारी सेवा में न हों।

मैं अपना नाम जॉब कार्ड के लिए कैसे पंजीकृत करूं?

अपना नाम जॉब कार्ड में पंजीकृत करने के लिए ग्राम प्रधान के पास जाना होगा।

तो जैसे की हमने अपने लेख के माध्यम से बताया की कैसे आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। यदि आपको जॉब कार्ड से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।

अधिक संबंधित पोस्ट पढ़ें:

An aspiring student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.Languages: English, Hindi Area of Expertise: Expert IN SEO, Website Making, Content Writing, Academic Writing, Creative Writing, Image Making, Video Making, Youtuber.


Sharing Is Caring...

1 thought on “Check the NREGA Job Card List 2024-2025 (State Wise) & Download MGNREGA Job Cards at nrega.nic.in”

Leave a Comment