IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details 2024 at pmayg.nic.in | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG)

5/5 - (4 votes)

The beneficiary list of Indira Awas Yojana (IAY) and Pradhan Mantri Awas Gramin Yojana (PMAYG) has been released by the Central Government. In the released list, you can get finance by checking your details in Indira Awas Yojana and Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Consumer List 2023.

केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजना (IAY) और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) की लाभार्थी सूची जारी कर दी गयी है। जारी की गारी सूची में इंदिरा आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी लिस्ट 2023 में आप अपना विवरण चेक कर सकेंगे।

Apart from this, the details of the Socio-Economic Caste Health Index 2023 in SECC can also be seen by the viewers on the official website pmayg.nic.in. Check the details of family members in all competitive lists by entering AY-G. EPL and BPL families are included in the registered families under the recognition of SECC-2011.

इसके अतिरिक्त SECC में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना परिवार की मेंबर्स डिटेल्स 2023 को भी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर देखा जा सकेगा। सभी उम्मीदवार लाभार्थी सूची में परिवार के सदस्यों का विवरण पीएमएवाई-जी दर्ज करके देख सकेंगे। पीएमएवाई-जी के लाभार्थियों में एपीएल और बीपीएल परिवार SECC-2011 की जनगणना के अंतर्गत रजिस्टर्ड परिवार में सम्मिलित है।

Download IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details List 2024 in pdf format or check online here. Indira Awas Yojana (IAY) and Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (PMAY-G) beneficiary details are released by the Central Government of India.

क्या है IAY/PMAYG | What is IAY/PMAYG

PMAYG Beneficiary SECC Family Member Details
PMAYG Beneficiary SECC Family Member Details

IAY/PMAYG लोगो को आवास निर्माण हेतु सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गयी योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के ग्रामीण परिवारों को आवास की सुविधा प्रधान करने के उद्देश्य से की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत अब तक करोड़ो परिवारों को लाभ दिया जा चुका है।

PMAY सभी के लिए आवास प्रदान करने की भारत सरकार की एक पहल है। 2015 में, योजना को लगभग 20 मिलियन लोगों को घर उपलब्ध करने के लक्ष्य के साथ शुरु किया गया था। सभी पात्र परिवारों/लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एजेंसियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हाउसिंग फॉर ऑल शुरू किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पक्का आवास बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पहले इस आवास योजना को इंदिरा आवास योजना (IAY) के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इस योजना के नाम में परिवर्तन करके PMAYG (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) कर दिया गया।

वर्तनाम में इस योजना को PMAYG के नाम से ही जाना जाता है। आपको बता दें की इस योजना के सभी लाभार्थी लिस्ट में अपना विवरण चेक कर सकते है और एसईसीसी परिवार के सदस्यों का विवरण भी चेक किया जा सकता है।

SECC Family Member Details

सामाजिक आर्थिक जाति सुरक्षा (SECC) परिवार सदस्य विवरण 2023 में कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज होंगी जैसे कि-

  1. नाम
  2. माता का नाम
  3. पिता का नाम
  4. जन्मतिथि
  5. रिलेशन
  6. राज्य
  7. जिला
  8. ब्लॉक
  9. पंचायत
  10. गांव

PMAYG Highlights

योजना का नामPM Awas Yojana Gramin
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार योजना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थीSECC-2011 लाभार्थी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2,94,03,621 घरों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।  योजना के पहले और दूसरे चरण में लगभग 3,16,68,335 लोगों ने पंजीकरण कराया है। 5 मार्च 2023 तक सरकार ने 2,85,03,815 घरों को मंजूरी दी है और 2,16,13,185 घरों को पहले ही पूरा किया जा चुका है। भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के निर्माण के लिए गरीब लोगों को कुल 2,85,648.55 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की है। 
  •  मकान के न्यूनतम आकार को 20 वर्गमीटर से बढ़ाकर साफ-सुथरे रसोई घर सहित 25 वर्गमीटर कर दिया गया है। इकाई सहायता मैदानी क्षेत्रों में 70,000 रू. से बढ़ाकर 1.20 लाख रू. तथा पर्वतीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों और आईएपी जिलों में 75,000 रू. से बढ़ाकर 1.30 लाख रू. कर दी गई है। लाभार्थी मनरेगा योजना से 90 दिनों की अकुशल मजदूरी पाने के हकदार हैं।
  • PMAY-G में आवाससॉफ्ट और आवास ऐप का उपयोग करते हुए संपूर्ण ई-गवर्नेंस मॉडल के माध्यिम से कार्यक्रम का कार्यान्वोयन एवं निगरानी की जाएगी। आवाससॉफ्ट वर्क फ्लो, वेब आधारित इलेक्ट्रॉनिक सर्विस डिलीवरी प्लेटफॉर्म है जिसके माध्याम से PMAY-G के सभी महत्वपूर्ण कार्य, जैसे निर्माण से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराने के लिए लाभार्थियों का निर्धारण किया जा सकेगा। 
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 16 जून, 2015 को/उसके बाद लिए गए ऋण पर अधिकतम 2.2 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जनवरी 2017 में इस राशि को संशोधित कर 2.67 लाख रुपये कर दिया गया।

IAY / PMAY-G Beneficiary 2024 Details 

PMAY-G beneficiary details include the name of State, Block, District, Personal Details, Bank Details, House Site details, and Sanction and Completion details. To check the details of IAY / PMAYG Beneficiary, candidates must follow the steps given below:-

  • Step 1: Firstly visit the official website pmayg.nic.in
  • Step 2: At the homepage, click the “IAY / PMAYG Beneficiary” link under the “Stakeholders” section.
  • iay-pmayg-beneficiary-details-link
  • Direct Link – https://awaassoft.nic.in/netiay/Benificiary.aspx
  • Step 3: Here, candidates have to “Enter Registration Number” and click the “Submit” button.
  • registration number
  • Step 4: After that, the complete Beneficiary details will appear.
  • iay-pmayg-beneficiary-secc-family-member-details-pmayg-nic
  • Step 5: Now Beneficiaries can take a printout of their details and keep it for future reference.
  • Candidates can also perform Advance Search using the link – https://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx
  • Here candidates have to enter the State, District, Block, Panchayat, and Scheme Name and then they can search using their name / BPL Number / Sanction Order Details / Father’s Name / Husband’s Name, or account number.  

SECC Family Member Details

Check the details of family members in the SECC-2011 Data using the link given below:-

secc family member details

Direct Link – https://awaassoft.nic.in/netiay/AwaasPlus/secc_fm_details.aspx

You can check your details by selecting the name of the State entering their PMAY-G ID and then clicking “Get Family Member Details”. 

iay pmayg beneficiary secc family member details pmayg nic img

PMAY-G, IAY & RHISS Guidelines

Check and download the guidelines of IAY, PMAY-G, and RHISS in PDF Format using the link given below:-

PMAY-G English (PDF)

PMAY-G Hindi

RHISS Hindi

RHISS English

For any type of inquiry, candidates are free to can call on the helpline number – 1800-11-6446 or can send an e-mail to support-pmayg@gov.in

IAY / PMAYG Beneficiary से सम्बन्धित प्रश्न

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

केन्द्र सरकार के द्वारा पूर्व में संचालित की जा रही इंदिरा आवास योजना का ही नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निर्धन और पिछडे नागरिकों को आवास उपलब्ध करवाया जाता है।

IAY/PMAYG Beneficiary Detail कैसे देख सकते हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी (IAY/PMAYG Beneficiary) अपना विवरण प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करके आसानी से देख सकते हैं।

SECC Family Member Details ऑनलाईन कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट https://pmayg.nic.in/ पर विजिट करके आप आसानी से SECC Family Member Details का विवरण देख सकते हैं। वेबसाईट के होम पेज पर आपको SECC Family Member Details का ऑप्शन मिल जाता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत कौन व्यक्ति पात्र है?

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वे व्यक्ति पात्र हैं जो कि आर्थिक रूप से सशक्त नहीं और जिनके पास अपना मकान नहीं है अथवा कच्चा मकान है। इसके साथ ही लाभार्थी का SECC 2011 की सूची में नाम होना भी अनिवार्य है।

An aspiring student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.Languages: English, Hindi Area of Expertise: Expert IN SEO, Website Making, Content Writing, Academic Writing, Creative Writing, Image Making, Video Making, Youtuber.


Sharing Is Caring...

1 thought on “IAY / PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details 2024 at pmayg.nic.in | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG)”

Leave a Comment